नई दिल्ली। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 168 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की ये सबसे बड़ी हार है। वहीं भारत के लिए ये सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा भारत ने एक और ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जो ये दिखाता है कि टीम इंडिया अभी भी क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट का बेताज बादशाह है।
दरअसल टीम इंडिया ने अपने घरेलू सरजमीं पर अब तक कुल 78 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारत को 50 मैचों में जीत तो वहीं 26 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। इसी के साथ अपने घर में 50 टी-20 मैच जीतने वाला भारत दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है। बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक कुल 199 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 127 में जीत दर्ज की है।
बता दें कि टी-20 के इतिहास में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में आयरलैंड को 148 रनों से मात दी थी। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए भी ये टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को साल 2010 में 103 रनों से हराया था। टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 168 रनों से कीवी टीम को मात दी है।
तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है। श्रृंखला का आखिरी और फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला गया, जिसकों टीम इंडिया ने 168 रनों से जीता और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इतिहास रच दिया है। दरअसल हार्दिक की कप्तानी में भारत ये लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीता है।
IND vs NZ: भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज, इन 3 खिलाड़ियों का योगदान रहा सबसे ज्यादा
IND vs NZ: रनों के लिहाज से भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हार्दिक ने भी रचा इतिहास
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए. उनके नाम 37…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…