नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। एशिया कप को लेकर भारत के स्टैंड पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ” जब कोई देश अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है।
एशिया कप को लेकर भारत के स्टैंड पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ” जब कोई देश अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो तो उनके लिए ये फैसला लेना इतना आसान नहीं होता है। बहुत सारी चीजों को देखना पड़ता है। अगर भारत आंखे दिखा रहा है या इस तरह की बाते कर रहा है तो उन्होंने अपने आप को मजबूत किया है, इसी लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं। ”
दरअसल इस बार एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि, अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस पर पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है कि अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी। ऐसे में पाक को कितना बड़ा नुकसान होगा इसी बात का शाहिद अफरीदी ने जवाब दिया है।
पूर्व पाक क्रिकेटर ने एक टीवी शो के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि, ” पाकिस्तान की औकात वर्तमान में इतनी नहीं है कि वो स्टैंड ले सके। वो खुद आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से दुनिया के सामने खड़ा है। इस दौरान अफरीदी ने भारत की तारीफ भी की, उन्होंने कहा कि भारत आज जो कुछ भी बोल पा रहा है उसके लिए उसने खुद को उस लायक बनाया है। ”
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि, अपने आप को मजबूत करो और फिर फैसला लो। “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आएगा की नहीं या फिर पाक टीम भारत जाएगी या नहीं। लेकिन पाक क्रिकेट बोर्ड को कहीं न कहीं स्टैंड लेना पड़ेगा। इस मामले में आईसीसी की भी भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण होना चाहिए, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने आईसीसी कुछ भी नहीं कर पाएगी। ”
Team India: अश्विन ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया भारत का महान बल्लेबाज