T-20 WC: भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से ज्यादा इन दो टीमों से खतरा, रहना होगा सतर्क

T-20 वर्ल्ड कप- 2022

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला है। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वहीं भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को दो टीमों से ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी ज्यादा मुसीबत पैदा कर सकते हैं।

भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार

भारत ने अब तक सिर्फ एक बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 2007 में महेंद्र सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने क्रिकेट के सबसे टूर्नामेंट की पहली ट्रॉफी अपने नाम किया था। तब से लेकर अब तक भारत ने कोई भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन इस बार रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल का ऐलान किया जा चुका है। अगर इस बार टीम इंडिया ट्रॉफी जीतना चाहती है तो उसे खतरनाक टी-20 टीमों से सतर्क रहना होगा, जो चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं घातक गेंदबाज

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आयोजित हो रहा है और फिंच की कप्तानी वाली कंगारुओं की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया को पिछला वर्ल्ड कप भी जिताया था। कंगारूओं के बाद गेंदबाजी आक्रमण बेहद खतरनाक है, जिसमें मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जांपा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।

खतरनाक बैटिंग लाइनअप से सजी है ये टीम

भारत को अगर क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम करना है तो उसे वेस्टइंडीज से पार पाना होगा। कैरिबियाई एकलौती ऐसी टीम है, जो बार इस वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इन्होंने साल 2012 और 2016 में आईसीसी ट्रॉफी जीता है। ये अपने खतरनाक बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं, इस बार इनकी टीम में निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और जेसन होल्डर जैसे घातक बल्लेबाज मौजूद हैं।

T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, नए कलेवर में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी

Tags

"T20 Cricket"cricket 2021eng v pak 2020eng v pak t20eng vs sa t20england t20icc men’s t20icc t20icc t20 world cupicc world t20
विज्ञापन