IND vs AUS Live: मजबूत स्थिति में भारत, तीन बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर हो रहा है. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

उस्मान ख्वाजा का गिरा पहला विकेट 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. टीम इंडिया को पहली सफलता शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा के रूप में मिली. ख्वजा ने 10 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हुए. इन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शतक लगाया था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया.

वॉर्नर और लाबुशेन भी सस्ते में आउट

ख्वाजा के बाद स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 43 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत के हाथों कैच करवाया. इसके बाद टीम इंडिया को तीसरी सफलता मार्नस लाबुशेन के रूप में मिली, टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज को सिराज ने अपना शिकार बनाया.

10 सालों का सूखा खत्म करना चाहेगी टीम

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है. अगर भारतीय टीम ये मैच पर पकड़ बनाए रखती है तो ये फाइनल मुकाबला जीत जाएगी. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का सूखा भी खत्म हो जाएगा.

Tags

'Cricket news in hindiCricket Newshindi newsicc world test championship 2023inkhabarlatest cricket newsNews in HindiOval PitchOval WeatherPlaying XI
विज्ञापन