नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि टीम इंडिया में शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देखते हुए विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के पास अगले महीने साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका होगा. राहुल द्रविड़ ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की सीरीज जीतने के लिए सभी विभागों में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच जनवरी से केपटाउन में होगी. भारतीय टीम ने लगातार रिकॉर्ड नौ टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं, उसे सीरीज के शुरुआती मैच से पहले केवल एक अभ्यास मैच खेलना है.
राहुल द्रविड़ ने को कहा कि मुझे लगता है कि मौजूदा टीम की मजबूती को देखते हुए हमारे पास इस बार श्रृंखला को जीतने का शानदार मौका है. उन्होंने कहा हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं, अगर जरूरत पड़ती है तो हमारे पास ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को खिलाने का विकलप मौजूद है. स्पिन गेंदबाजी में हमारे पास रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन जैसे स्पिनर हैं.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि कार्यक्रमों के लिहाज से टीम के लिए कुछ वर्ष चुनौतीपूर्ण होते हैं और कुछ नहीं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव होता है लेकिन सभी टीमों के लिए ऐसा है. अगर हम तालमेल बिठा लेते हैं तो यह अच्छा होगा, हालांकि यह आसान काम नहीं है. खिलाड़ियों के कंधों से अतिरिक्त भार खत्म करना अच्छा होगा. राहुल द्रविड़ इस वक्त अंडर-19 और भारत-ए टीमों को कोचिंग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
वनडे सीरीज से पहले युजवेंद्र चहल ने खोला राज, कहा- धर्मशाला में श्रीलंका को ऐसे चटाएंगे धूल
पूर्व आईसीसी अध्यक्ष बोले- PCB का BCCI के खिलाफ मुआवजे का दावा दोनों देशों के रिश्ते खराब कर देगा
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…