नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में शुरुआती दो मुकाबला जीतकर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। आज भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला है।
आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पर्थ के मैदान पर एक-दूसरे से टकराने वाली हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है। टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं, और शुरूआती दो मैच में पाकिस्तान और आयरलैंड को मात देकर ग्रुप में टॉप पर बने हुए हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों को टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टकराने वाली है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 13 मुकबलों में जीत और साउथ अफ्रीका को 9 मैचों में जीत मिली है जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया।
पर्थ में खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान पूरी तरह तैयार हैं। यहां पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी एक खुशखबरी है। दरअसल मौसम रिपोर्ट के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार यानी आज यहां पर बारिश होने की सिर्फ 2 प्रतिशत संभावना है और आसामान साफ रहेगा। मैच के दौरान यहां पर अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि हवा की रफ्तार 55 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी।
अगर बात पर्थ के पिच की करें तो यहां पर दोनों टीमों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। यहां पर हमेशा से गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज यहां पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। पर्थ के मैदान पर ही जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से शिकस्त दी थी।
IND vs SA: आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए किसका पलड़ा भारी
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…