Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाकिस्तान से हो सकती है भिड़ंत

9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाकिस्तान से हो सकती है भिड़ंत

नई दिल्ली। भारत ने मेजबान देश साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराते हुए 9वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत 11 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से भिड़ेगा। बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 फरवरी को खेला खेला गया […]

Advertisement
भारत
  • February 7, 2024 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। भारत ने मेजबान देश साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराते हुए 9वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत 11 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से भिड़ेगा। बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 फरवरी को खेला खेला गया है.अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है तो ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को क्रिकेट का महामुकाबला देखने को मिलेगा।

कप्तान ने खेली कप्तानी पारीU19 World Cup 2024 India Beat South Africa to reach in ninth Record Final - U19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका को मात नौवीं बार फाइनल में पहुंचा भारत, उदय और सचिन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच बेनोनी के मैदान पर खेला जाएगा। भारत को 245 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सचिन धास ने 96 और कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट के लिए 171 रन जोड़े जबकि एक समय ऐसा था जब भारत ने 32 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिया थे। कप्तान उदय सहारन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

गेंदबाजों ने भी किया कमाल

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 76 और रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 64 रनों की पारी खेली। भारत के राज लिंबानी को 3 और मुशीर खान को 2 सफलताएं मिलीं। अब भारत का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी, रविवार को होगा।

विश्विद्यालयों को अब देनी होगी रैंकिंग, फीस, मान्यता और प्रवेश की जानकारी, UGC का निर्देश जारी

Advertisement