नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप 2022 में (Women’s Asia Cup-2022) करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले दुबई में भी हुए पुरूष एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हारकर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
इस समय महिला क्रिकेट टीमें बांग्लादेश की मेजबानी में एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup-2022) का बड़ा टूर्नामेंट खेल रही हैं। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का 13वां मैच भारत और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 13 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 138 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 124 रन ही बना सकी।
भारत के महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान से मिली हार की बड़ी वजह बल्लेबाजी क्रम में हुए बड़े बदलाव को ठहराया है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव अगले साल होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रख कर किया गया था, जो की उल्टा पड़ गया।
कप्तान हरमप्रीत ने मुकाबले के बाद कहा कि, ” यह एक छोटा लक्ष्य था जिसको आसानी से हासिल किया जा सकता था। लेकिन हम मध्य के ओवरों में सिंगल नही ले सकें और स्ट्राईक रोटेट करने में नाकाम हुए, जिससे हमें बहुत सारी डॉट गेंदें खेलनी पड़ी, जिसका खामियाजा मैच हार कर चुकाना पड़ा। ” बता दें कि भारतीय पुरुष टीम इस समय टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई है, जहां पर कप्तान रोहित शर्मा को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलना है।
Sourav Ganguly: बीसीसीआई का अध्यक्ष नहीं रहेंगे सौरव गांगुली! इस बड़े पद की करेंगे दावेदारी
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…