भुवनेश्वर: भारतीय हॉकी टीम का फाइनल में सोमवार को भी खराब प्रदर्शन जारी रहा. पूल-बी के मैच में जर्मनी ने भारत को 2-0 से शिकस्त दी. भारतीय टीम अपने पूल में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. हालांकि भारतीय हॉकी टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के अपने आखिरी लीग मैच में तेज शुरुआत जरूर की लेकिन आखिरी में भारत को जर्मनी के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि भारतीय हॉकी टीम को इससे पहले इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला ड्रॉ रहा था. भारतीय टीम ने एक अंक के साथ पूल-बी में सबसे निचला स्थान पर रही. भारतीय हॉकी फैंस को उम्मीद थी कि हॉकी टीम शानदार खेल दिखाएगी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर बहुत जल्द ही पानी फिर गया. सोमवार को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए पूल बी के इस मैच में जर्मनी की ओर से हैनर मार्टिन (17) और मैट्स ग्रैमबुश (20) में गोल किए. इस जीत के साथ ही जर्मनी पूल में टॉप पर रही.
जर्मनी ने शुरुआत से ही भारतीय हॉकी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन किसी तरह से भारतीय टीम उनका सामना करने में सफल रही. पहला क्वार्टर भारत ने कड़े संघर्ष के साथ गोलरहित कराया. जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही मौका पाया और हैनर ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. मैच के अंतिम समय में भी भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय टीम गोल नहीं कर सकी. इसी के साथ जर्मनी ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेल रही हैं. सभी टीमें क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी. भारत का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ है. अब भारत को नॉकआउट दौर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब की उम्मीदें बनाए रखनी होगी.
इससे पहले इंग्लैंड ने दी भारत को 3-2 से मात
हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल (एचडब्ल्यूएल) के अपने दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने भारत को 3-2 से हरा दिया था. बता दें कि भारत अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर रोका था. लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए मैच जीत लिया.
Hockey World League Final 2017: इंग्लैंड ने भारत को 3-2 हराया, अगले मैच में इंडिया के लिए जीत जरूरी
दिल्ली टेस्ट: टीम इंडिया की खराब फिल्डिंग के चलते ऑलआउट होने से बची श्रीलंकाई टीम
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…