Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: टी-20 में भारत को मिला जडेजा का रिप्लेसमेंट, श्रीलंका के खिलाफ दिखाई धमक

IND vs SL: टी-20 में भारत को मिला जडेजा का रिप्लेसमेंट, श्रीलंका के खिलाफ दिखाई धमक

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला पूरी हो चुकी है। इस सीरीज में एक खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि ये खिलाड़ी भविष्य में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट हो सकता है। अक्षर बनेंगे जडेजा का रिप्लेसमेंट बता दें कि भारत और […]

Advertisement
IND vs SL: टी-20 में भारत को मिला जडेजा का रिप्लेसमेंट, श्रीलंका के खिलाफ दिखाई धमक
  • January 8, 2023 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला पूरी हो चुकी है। इस सीरीज में एक खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि ये खिलाड़ी भविष्य में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट हो सकता है।

अक्षर बनेंगे जडेजा का रिप्लेसमेंट

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस श्रृंखला में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस सीरीज में वो एक मैच विनर खिलाड़ी बन कर उभरे हैं। उनको मैच ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

मैन ऑफ सीरीज बने अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में कुल 3 विकेट चटकाए। वहीं इस दौरान इन्होंने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की। अक्षर ने गेंदबाजी के साथ-साथ कमाल की बल्लेबाजी भी की। उन्होंने पहले टी-20 मैच में 31 रन, दूसरे टी-20 मैच में 65 और आखिरी मुकाबले में 21 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली।

सूर्यकुमार ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 मैच में अब तक कुल 3 शतक जमा चुके हैं। खास बात ये है कि ये तीनों ही शतक इन्होंने ओपनिंग पोजिशन से नीचे उतरकर बैटिंग करने के दौरान लगाए हैं। इसी के साथ वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाए हैं। इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर समेत कुल 6 ऐसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने ओपनिंग के बाद बल्लेबाजी करते हुए 2-2 शतक जड़े हैं।

SKY: सौराष्ट्र स्टेडियम में दिखा सूर्या का तेज, नाबाद तूफानी शतक जड़कर बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जीतते ही भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाक को छोड़ा पीछे

Advertisement