एशियन गेम्स में भारत को हाथ लगी निराशा, बोपन्ना और भांबरी मेडल सें चुके

नई दिल्लीः एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझोऊ शहर में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अब तक 11 मेडल अपने नाम कर चुके हैं जिसमें 2 गोल्ड शामिल है। कई और स्टार खिलाड़ी अभी पदक की रेस में बने हुए हैं। लेकिन भारत की मेडल उम्मीदों को सोमवार को एक बड़ा […]

Advertisement
एशियन गेम्स में भारत को हाथ लगी निराशा, बोपन्ना और भांबरी मेडल सें चुके

Sachin Kumar

  • September 25, 2023 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझोऊ शहर में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अब तक 11 मेडल अपने नाम कर चुके हैं जिसमें 2 गोल्ड शामिल है। कई और स्टार खिलाड़ी अभी पदक की रेस में बने हुए हैं। लेकिन भारत की मेडल उम्मीदों को सोमवार को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल देश के टॉप टेनिस खिलाड़ी और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के सबसे बड़े दावेदार माने जाने वाले रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी हारकर टुर्नामेंट से बाहर हो गई है।

भारत की मेडल उम्मीदों को झटका

एक बड़े उलटफेर में गोल्ड मेडल के दावेदार टॉप सीड प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी सोमवार को टेनिस डबल्स में निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों से हारकर एशियन गेम्स से बाहर हो गये। भांबरी मैच के आखिरी हिस्से में लय के लिए जूझते नजर आये। उजबेकिस्तान के सर्जेइ फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने यह मुकाबला 2-6, 6-3, 10-6 से अपने नाम कर लिया। यह हार भारतीय जोड़ी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि बोपन्ना डबल्स में टॉप 10 खिलाड़ियों में हैं और भांबरी भी शीर्ष 100 में जगह बनाए हुए हैं। जबकि उजबेक टीम टॉप 300 में भी शामिल नहीं है।

अपनी गलती की वजह से हारी भारतीय जोड़ी

दूसरे सेट में 3-4 स्कोर पर भांबरी ने डबल फाल्ट किया जिससे एक ब्रेक प्वाइंट उन्हें गंवाना पड़ा। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए बैकहैंड पर उनके कमजोर शॉट से उजबेक टीम ने बढ़त बना ली। सुपर टाइब्रेकर में उजबेक टीम ने 3-0 की बढत बना ली और जल्दी ही इसे 5-1 में तब्दील कर दिया। बोपन्ना की सर्विस पर शानदार सर्विस रिटर्न के दम पर यह आंकड़ा 6-1 की हो गई। फोमिन ने बैकहैंड पर विनर लगाकर चार मैच प्वाइंट अपने नाम कर लिए। भारतीय जोड़ी ने पहला मैच प्वाइंट बचा लिया लेकिन सुल्तानोव ने विनर लगाकर मुकाबला जीता लिया। भारतीय कोच जीशान अली ने कहा कि बोपन्ना को मैच में भांबरी से कोई ज्यादा सहयोग नहीं मिला।

Advertisement