Inkhabar logo
Google News
भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को चटाई धूल, 3-0 सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को चटाई धूल, 3-0 सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच उस वक्त रोमांच की सारी हदें पार कर गया, मंगलवार (30 जुलाई) को पल्लेकेले में खेला गया आखिरी मैच बेहद रोमांचक रहा. जब मैच जीत रहा श्रीलंका सुपर ओवर में हार गया. आखिरी मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, क्योंकि जवाब में भारत ने 137 रन बनाए. श्रीलंका टीम भी निर्धारित 20 ओवर में इतने ही रन बनाने में सफल रही.

सूर्यकुमार और गौतम गंभीर की जोड़ी

सुपर ओवर में श्रीलंका दो विकेट खोकर दो रन ही बना सका, जिसके जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर चौका मारकर जीत हासिल कर ली. इस तरह कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी ने अपनी पहली ही सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हरा दिया. भारत ने पहला मैच 43 रन से और दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना ली थी. अब 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

श्रीलंका सिर्फ 2 रन ही बना सका

भारत के लिए अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर सुपर ओवर फेंकने आए. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस और कुसल परेरा बल्लेबाजी करने आए. वॉशिंगटन सुंदर ने ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद उनके ओवर की पहली लीगल गेंद पर कुसल मेंडिस ने सिंगल लिया. ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल परेरा बड़ा शॉट मारने की कोशिश में आउट हुए. उनका कैच रवि बिश्नोई ने पकड़ा तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज पथुम निसांका स्ट्राइक पर आए, जो बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए. इस तरह सुपर ओवर में श्रीलंका सिर्फ दो रन ही बना सका. जवाब में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका मारकर भारत का खेल खत्म कर दिया.

Also read…

त्राहिमाम प्रभु! वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 143 की मौत, मलबे के नीचे जिंदगी ढूंढ रही सेना

Tags

ind vs slIndia vs Sri Lankaindia vs sri lanka t20 hindiindia win series against sri lankaindia won match
विज्ञापन