September 22, 2024
  • होम
  • चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल, दूसरी पारी में अश्विन ने झटके 6 विकेट

चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल, दूसरी पारी में अश्विन ने झटके 6 विकेट

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 22, 2024, 1:02 pm IST

नई दिल्ली: चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह भारत की बांग्लादेश पर 13वीं जीत है.

भारत और बांग्लादेश

चेन्नई टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी और मैच हार गई. दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. बांग्लादेश का आखिरी विकेट रवींद्र जड़ेजा ने लिया. चेन्नई टेस्ट में हार के साथ बांग्लादेश की भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने की चाहत अभी भी अधूरी है. भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट 4 दिन भी नहीं चल सका. चौथे दिन पहले सत्र का खेल ख़त्म हो गया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा.

इंडिया ने पहली पारी में 376 रन

चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. उनका ये फैसला रंग लाता भी नजर आया जब उन्होंने महज 34 रन पर रोहित, गिल और विराट के विकेट हासिल कर लिए. लेकिन इसके बाद भारत की पारी को पंत और यशस्वी ने संभाला, जिसे अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाकर और मजबूत कर दिया. पहली पारी में अश्विन ने 113 रन बनाए जबकि जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा यशस्वी जयसवाल ने 70 रनों की पारी खेली. नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया ने 376 रन का बड़ा स्कोर बना लिया. पहली पारी में बांग्लादेश के लिए सबसे सफल गेंदबाज हसन महमूद रहे, जिन्होंने 5 विकेट लिए.

Also read…

सोना-चांदी हो गए बेहद महंगे, खरीदना हुआ मुश्किल, जानें अपने शहरों का भाव?

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें