Advertisement

भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, घर में जीती लगाता सीतवीं सीरीज

  रायपुर: भारत ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकार सीरीज पर कब्जा कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रन पर रोक दिया. न्यूजीलैंड को भारत में सीरीज जीतना हुआ सपना भारत ने […]

Advertisement
भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, घर में जीती लगाता सीतवीं सीरीज
  • January 21, 2023 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

रायपुर: भारत ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकार सीरीज पर कब्जा कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रन पर रोक दिया.

न्यूजीलैंड को भारत में सीरीज जीतना हुआ सपना

भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने लागातार 7वीं सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार 1988, 1995, 1999, 2010, 2016, 2017 और 2023 में हराया है. अगर पूरे रिकॉर्ड की बात करे तो भारत घर में लगातार 7वीं सीरीज वनडे में अपने नाम की है. भारतीय टीम का घर में इसी बात से अंदाजा लगया जा सकता है कि भारत ने 2020 से अभी तक 26 वनडे सीरीज खेली है जिसमें 23 सीरीज भारत ने अपने नाम किया है और सिर्फ तीन में हार का सामना करना पड़ा है.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हुए फेल

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करनी उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. ओपनिंग करने आए फिन एलन बिना खाते खोले शमी का शिकार हो गए. वही उनके साथ बल्लेबाजी करने आए डेव्हन कॉनवे भी 7 रन बनाकर पाड्या का शिकार हो गए. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम मात्र 1 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर को अपना विकेट दे बैठे. न्यूजीलैंड के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदो पर 51 रन की शानदार पारी खेली. पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल नाबाद 40 रन की शानदार पारी खेली.

गेदबाजों ने बरपाया कहर

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिग करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रन के स्कोर पर रोक दिया. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं सिराज,ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटके. हार्दिक पाड्या और सुंदर ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement