India Cricket Team ODI Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज करा लिया है. भारतीय टीम 500 वनडे मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. जानें 500 वनडे मैच जीतने वाली पहली टीम कौन है?
नागपुर. India Cricket Team ODI Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच को जीत कर भारतीय टीम बड़ा कीर्तीमान अपने नाम पर दर्ज करा लिया है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में आठ रन के अंदर से मात दी. भारत से मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम निर्धारित 50 ओवर में 242 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 500 वनडे मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई.
जी हां, भारत 500 वनडे मैच जीतने वाला दुनिया दूसरा देश बना. टीम इंडिया ने 963 एकदिवसीय मैच खेल हैं जिनमें 500 जीते, 414 हारे, 9 वनडे टाई रहे. जबकि 40 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. भारत से ज्यादा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 924 वनडे मैचों में 558 वनडे मैच जीते, 323 हारे, 9 टाई, 34 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
India's milestone ODI wins:
1st: 10 wkts vs East Africa, 1975
100th: 43 runs vs SA, Mohali, 1993
200th: 8 wkts vs Ken, Nairobi, 2000
300th: 20 runs vs WI, Cuttack, 2007
400th: 6 wkts vs SL, Colombo RPS, 2012
500th: 8 runs vs Aus, Nagpur, 2019#INDvAUS— Cricbuzz (@cricbuzz) March 5, 2019
साल 1975 में पहली एकदिवसीय जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम ने साल 2019 में पांच सौवीं जीत हासिल कर ली. बता दें कि इस समय भारतीय टीम दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीमों में से एक मानी जाती है. वनडे में मिली इस पांच सौवीं जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से वर्ल्ड कप में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ गई है. विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम जिस तरीके से खेल रही है उसे देखते हुए टीम इंडिया को विश्व कप का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है. फिहाल भारत की 500वीं वनडे जीत पर क्रिकेट टीम और प्रशंसकों को ढेरों बधाई.