India Cricket Team: रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभालेगा ये खिलाड़ी, दिग्गज ने बताया नाम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनुभवी क्रिकेटर ने बताया है कि बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की टेस्ट और वनडे की कप्तानी कौन संभाल सकता है। इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा कि भारत के एक तेज गेंदबाज का नाम लेते हुए रहा कि ये एक महान टेस्ट कप्तान होंगे। […]

Advertisement
India Cricket Team: रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभालेगा ये खिलाड़ी, दिग्गज ने बताया नाम

SAURABH CHATURVEDI

  • July 27, 2022 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनुभवी क्रिकेटर ने बताया है कि बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की टेस्ट और वनडे की कप्तानी कौन संभाल सकता है। इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा कि भारत के एक तेज गेंदबाज का नाम लेते हुए रहा कि ये एक महान टेस्ट कप्तान होंगे।

बुमराह के बारे में कही ये बात

टीम इंडिया के क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बताया कि स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की टेस्ट और वनडे की कप्तानी कौन संभाल सकता हैं। अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बताया कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक महान टेस्ट कप्तान होंगे। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पूर्वनियोजित पांचवें टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें मेहमान को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का कप्तान

रॉबिन उथप्पा ने दिए अपने बयान में कहा कि, ‘मेरे मुताबिक, जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के लिए एक महान कप्तान होंगे। वहीं वनडे के लिए, विकल्प युवा विकेटकीपर केएल राहुल या ऋषभ पंत होंगे।’ रॉबिन उथप्पा ने भारतीय स्टार विराट कोहली के बारे में भी बात की। बता दें कि हाल ही में इस मुद्दे पर बहस हुई थी कि क्या विराट कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए क्योंकि वह इस समय अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, तो इस पर उथप्पा ने कहा, ‘हमारे पास उनकी मौजूदा स्थिति या मैच जिताने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाने का न तो अधिकार है और न ही कोई आधार है।’ उथप्पा ने आगे कहा, ‘वह (कोहली) मैच विजेता खिलाड़ी हैं और बेशक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।’

वेस्टइंडीज दौरे पर है टीम इंडिया

गौरतलब है कि भारतीय खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से पहले इंग्लैंड दौरे में भी शानदार प्रदर्शन किया था। और अंग्रेजों के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज अपने नाम करने में सफल रहे थे। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे। जिनकों वेस्टइंडीज दौरे के वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। और टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह मिली। जिनकी अगुवाई करने की जिम्मेदारी लंबे समय के वनडे मैचों में वापसी कर रहे शिखर धवन को दी गई। शिखर धवन इस युवा टीम के साथ मिल कर वनडे सीरीज के हो चुके दो रोमाचक मुकाबले को जीत लिया है। और तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब कप्तान शिखर धवन की नजर आखिरी वनडे मुकाबले को जीत कर वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी।

 वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
 वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम के अंदर इस घातक ऑलराउंडर की एंट्री, कैरेबियाई खिलाड़ियों बढ़ी टेंशन
Advertisement