नई दिल्ली। भारतीय टीम 2024 में इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, अब तक बीसीसीआई द्वारा पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जून तक टीम इंडिया किस-किस टीम के खिलाफ खेलेगी, ये शेड्यूल तय हो चुका है। फिलहाल, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलना है। इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरूआत होगी। वहीं, ये सीरीज 11 मार्च तक खेली जाएगी। इस दौरान दोनों टीमें 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टी20 मैचों का दौर शुरू हो जाएगा। इस सीरीज के बाद आईपीएल खेला जाना है। आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हो रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले खेलेगी। हालांकि, बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन एफटीपी चक्र के हिसाब से साफ है कि साल के आखिरी छह महीनों में भारत को श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी। फिलहाल, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…