नई दिल्ली। आजकल देश में आमिर खान और करीना कपूर अभिनित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का चर्चा हो रहा है। कुछ लोग इस मूवी को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके सपोर्ट में बात कर रहे हैं। आमिर खान की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस मूवी को बहिष्कार करने की मांग लगातार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के सपोर्ट में उतरकर भारत का एक दिग्गज क्रिकेटर बुरी तरह फंस गया है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को लाल सिंह चड्ढा फिल्म की तारीफ करना काफी भारी पड़ रहा है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर ट्वीट किया था उन्होंने लिखा था कि, ‘पिछली रात मैने लाल सिंह चड्ढा देखी। आमिर खान ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, निश्चित ही ये फिल्म उनकी कई सारी शानदार फिल्मों (लगान, गजनी, दंगल बाकी फिल्मों को मिलाकर) में से एक होने वाली है फिल्म जैसे जैसे आगे बढ़ती है आप उनके कैरेक्टर से प्यार कर बैठते हैं।’ आकाश चोपड़ा द्वारा किया गया यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और कुछ लोग इसको लेकर भड़क गए। कुछ लोगों ने इस क्रिकेटर के यू-ट्यूब चैनल को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब आमिर खान की इस फिल्म की इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आलोचना की है और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। मोंटी पनेसर के तरफ से दावा किया है कि ये फिल्म सेना और सिखों का अपमान करती है। मोंटी पनेसर ने लाल सिंग चड्डा के बायकॉट की मांग की है।
इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने आमिर खान की इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फॉरेस्ट गंप अमेरिका की सेना में फिट बैठता है क्योंकि उस समय अमेरिका वियतनाम युद्ध के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम आईक्यू पुरुषों की भर्ती कर रहा था। लेकिन यह मूवी सिखों और भारतीय सेना के लिए अपमान है’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…