September 17, 2024
  • होम
  • India Cricket: लंदन की सड़क पर प्रशंसकों की भीड़ में फंसे माही, सुरक्षाकर्मियों ने निकाला

India Cricket: लंदन की सड़क पर प्रशंसकों की भीड़ में फंसे माही, सुरक्षाकर्मियों ने निकाला

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंदन में एक मुसीबत में फंस गए थे। वे लंदन की सड़को पर घूमने निकले थे तभी भारतीय फैंस की भीड़ ने सड़क पर उन्हें घेर लिया। प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे। इस दौरान धोनी को धक्का भी लगा। माही लगातार भीड़ को रोकते नजर आए। परेशानी को बढ़ती देख उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सहारा दिया और कार तक सुरक्षित ले गए।

दूसरा वनडे मैच देखने पहुंचे थे धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इस समय लंदन में हैं। वे भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला देखने भी पहुंचे थे। दोनों क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज के दो मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। और तीसरा मैच आज खेला जाना हैं। भारतीय टीम के दो बड़े सितारे महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना लंदन में एक साथ मैच देखने पहुंचे थे। हालांकि, दूसरे मुकाबले में भारत को 100 रनों से करारी हार मिली थी। फिलहाल इस समय इंग्लैंड में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। धोनी के साथ-साथ हरभजन सिंह, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर भी भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच मैच को देखने पहुंचे थे।

लंदन में मनाया था बर्थडे

पूर्व कप्तान माही ने 7 जुलाई को लंदन में ही अपना 41वां बर्थडे भी मनाया था। उसके बाद विंबलडन का मैच देखने पहुंचे थे। धोनी की पत्नी साक्षी ने बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो-फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए थे। फोटो में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी नजर आ रहे थे।

ICC की तीन ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान भारत को तीन ICC टूर्नामेंट जिताए हैं। इनमें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, भारत में हुए 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है। बता दें कि उनकी कप्तानी में ही भारत टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर पहुंचा था। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आखिरी बार ब्लू जर्सी में नजर आए थे।

सीरीज जीतने के लिए रोहित करेंगे टीम में ये बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

ICC की वनडे रैंकिंग जारी, नंबर 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन