नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जर्मनी में की गई सर्जरी सफल रही है। उन्होनें अपने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक फोटो शेयर किया जिसमें वह एक बेड पर बैठ कर मु्स्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। केएल एक सफेद टी-शर्ट पहने हुए हैं। केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में हुई सीरीज के पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। अब केएल का सफल ऑपरेशन जर्मनी में किया गया है। वो सोशल मीडीया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखते हैं कि, मै सर्जरी के बाद अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं, आपके द्वारा किए गए प्रार्थनाओँ और संदेश के लिए धन्यवाद, जल्द मुलाकात होगी।
राहुल को प्रैक्टिस के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में होने वाले सीरीज और आयरलैंड दौरे के अलावा पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्डकप से पहले पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया के लिए वापसी करें। केएल राहुल मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ीयों में से एक हैं। और वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान भी हैं।
बता दें कि आईपीएल में राहुल का बल्ला खूब चला। वें आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, राहुल आईपीएल के 15वें सीजन में 135.53 के स्ट्राइक रेट से शानदार 616 रन बनाए। राहुल आईपीएल के इस संस्करण में 2 सेंचुरी सहित 4 अर्धशतक लगाए। इस आईपीएल राहुल पहली बार खेल रही लखनऊ जायंट्स की कप्तानी की और उसे प्लेऑफ तक भी पंहुचाया। लेकिन इसके बाद टीम को एलिमिनेटर मैच RCB से शिकस्त खानी पड़ी
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…