Advertisement

India Cricket : केएल राहुल की जर्मनी में हुई सफल सर्जरी, शेयर की मुस्कुराती हुई तस्वीर

सर्जरी के बाद तेजी हो रहे हैं रिकवर नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जर्मनी में की गई सर्जरी सफल रही है। उन्होनें अपने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक फोटो शेयर किया जिसमें वह एक बेड पर बैठ कर मु्स्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। केएल […]

Advertisement
India Cricket : केएल राहुल की जर्मनी में हुई सफल सर्जरी, शेयर की मुस्कुराती हुई तस्वीर
  • July 1, 2022 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सर्जरी के बाद तेजी हो रहे हैं रिकवर

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जर्मनी में की गई सर्जरी सफल रही है। उन्होनें अपने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक फोटो शेयर किया जिसमें वह एक बेड पर बैठ कर मु्स्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। केएल एक सफेद टी-शर्ट पहने हुए हैं। केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में हुई सीरीज के पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। अब केएल का सफल ऑपरेशन जर्मनी में किया गया है। वो सोशल मीडीया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखते हैं कि, मै सर्जरी के बाद अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं, आपके द्वारा किए गए प्रार्थनाओँ और संदेश के लिए धन्यवाद, जल्द मुलाकात होगी।

प्रैक्टिस के दौरान हुई थी ग्रोइन इंजरी

राहुल को प्रैक्टिस के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में होने वाले सीरीज और आयरलैंड दौरे के अलावा पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्डकप से पहले पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया के लिए वापसी करें। केएल राहुल मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ीयों में से एक हैं। और वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान भी हैं।

IPL के दौरान राहुल का फॉर्म शानदार था

बता दें कि आईपीएल में राहुल का बल्ला खूब चला। वें आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, राहुल आईपीएल के 15वें सीजन में 135.53 के स्ट्राइक रेट से शानदार 616 रन बनाए। राहुल आईपीएल के इस संस्करण में 2 सेंचुरी सहित 4 अर्धशतक लगाए। इस आईपीएल राहुल पहली बार खेल रही लखनऊ जायंट्स की कप्तानी की और उसे प्लेऑफ तक भी पंहुचाया। लेकिन इसके बाद टीम को एलिमिनेटर मैच RCB से शिकस्त खानी पड़ी

Advertisement