September 17, 2024
  • होम
  • India Cricket: इंडिया की सबसे तेज बॉलर ने किया संन्यास का ऐलान, लॉर्ड्स में खेलेंगी अंतिम मुकाबला

India Cricket: इंडिया की सबसे तेज बॉलर ने किया संन्यास का ऐलान, लॉर्ड्स में खेलेंगी अंतिम मुकाबला

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल तेज गेंदबाज ने इस खेल के अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ये अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेंगी।

इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट प्रशंसको के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि हाल ही में उनका इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे टीम में उनकी वापसी हुई है। टीम इंडिया सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरान भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

रिकॉर्ड इतने विकेट लिए

बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) दुनिया की सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भारतीय टीम के लिए अब तक 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं। झूलन भारत के लिए 201 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 252 विकेट दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 68 टी20 मुकाबलों में 56 विकेट हासिल किए हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में हुई वापसी

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वहां पर तीन मैचो की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीजा का पहला मैच 18 सितंबर होव क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए टीम इंडिया में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वापसी हुई है।

10 सितंबर से होगी दौरे की शुरूआत

भारत को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचो की टी20 सीरीज और उतने ही मैचो की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 सिंतबर को होव क्रिकेट स्टेडियम, दूसरा मैच 13 सितंबर डर्बी क्रिकेट ग्राउंड और तीसरा मुकाबला ब्रिस्टल में15 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं तीन मैचो की वनडे सीरीज क्रमश: होव (18 सितंबर), कैनेट्रबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे। बता दें कि तीन महीने के अंदर 40 वर्ष की होने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना अंतिम वनडे मुकाबला इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप में खेला था। वहीं विश्वकप के बाद उनकी साथी मिताली राज ने संन्यास ले लिया था जबकि इनको चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था।

IND vs ENG: इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन गोस्वामी की प्लेइंग-11 में वापसी!

IND vs ENG: क्रिकेट करियर से संन्यास ले सकती हैं झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में हुआ चयन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन