Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Cricket: आईसीसी ने जारी किया ODI रैंकिंग, सीरीज जीतने पर भारत को पहुंचा फायदा

India Cricket: आईसीसी ने जारी किया ODI रैंकिंग, सीरीज जीतने पर भारत को पहुंचा फायदा

नई दिल्ली। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने का बहुत ही फायदा हुआ है। ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम को एक अंक का फायदा हुआ है। पाकिस्तान से आगे है भारत इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया […]

Advertisement
india cricket team
  • July 18, 2022 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने का बहुत ही फायदा हुआ है। ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम को एक अंक का फायदा हुआ है।

पाकिस्तान से आगे है भारत

इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर 3 स्थान की पोजीशन पर मजबूती से काबिज हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज जीतने से कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान से आगे अपने तीसरे स्थान को और मजबूत कर लिया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।

तीसरे पोजीशन पर है भारत

आईसीसी द्वारा ताजा जारी की गई वनडे रैंकिग में 109 रेटिंग अंकों के साथ भारत (India) अब पाकिस्तान (106) से 3 अंक आगे है। वहीं, लिस्ट में न्यूजीलैंड 128 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हारने के बावजूद 121 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पहले वनडे इंटरनेशनल शतक ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने में मदद की। सीरीज में मिली जीत से टीम इंडिया को जारी लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

वनडे सीरीज 2-1 से किया अपने नाम

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पहले टेस्ट मिली हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है। भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम करने के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के स्टार हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचो की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही। भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले भारतीय टीम को साल 2014 में खेली गई सीरीज में जीत मिली थी। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर पर 3-1 से मात दिया था।

भारत तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीता, 8 साल बाद सीरीज किया अपने नाम

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन पर क्या बोले हार्दिक पांड्या, चोट के बाद की थी शानदार वापसी

 

Advertisement