Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Cricket: ICC की वनडे रैंकिंग जारी, नंबर 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

India Cricket: ICC की वनडे रैंकिंग जारी, नंबर 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में 6 विकेट हासिल किए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में वह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ टॉप-10 में अपना स्थान बनाने वाले वह इकलौते भारतीय […]

Advertisement
jasprit-icc-ranking
  • July 14, 2022 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में 6 विकेट हासिल किए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में वह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ टॉप-10 में अपना स्थान बनाने वाले वह इकलौते भारतीय गेंदबाज भी हैं।

पहले भी रिकॉर्ड दिनो तक नंबर 1 पर थे बुमराह

बता दें कि अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फरवरी 2020 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं। उस समय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उनको पहले नंबर से हटाया था। उस समय बुमराह लगातार 730 दिनों तक नंबर वन पोजिशन पर काबिज थे। बुमराह भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जो वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।

इस शानदार औसत से विकेट लेते हैं बुमराह

बुमराह द्वारा खेले गए अब तक 71 मैचों में उन्होंने 119 विकेट चटकाए हैं। उनके द्वारा विकेट लेने का औसत मात्र 24.30 का रहा है। इसका मतलब बुमराह 25 रन खर्च करने पर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं। बता दें कि वनडे फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले किसी भी अन्य भारतीय का इतना अच्छा औसत नही हैं।

शमी को भी हुआ फायदा

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज में के पहले मुकाबले में बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद शमी ने भी अपनी चमक बिखेरी थी। इन्होंने इस मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम हासिल किए थे। अब ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में शमी को फायदा हुआ है। शमी 4 पायदान की छलांग लगाते हुए 23वें नंबर की पोजिशन पर आ गए हैं। वहीं सीनियर स्पिनर रवींद्र जडेजा को जारी रैंकिग लिस्ट में 6 पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। वो इस समय 40 नंबर पर पहुंच गए हैं।

 तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा

 

Advertisement