नई दिल्ली। दो दिन पहले ही (10 जुलाई) अपना बर्थडे मानने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों से काफी खफा हैं। इसका कारण, टीम के टॉप खिलाड़ियों का बार-बार रेस्ट पर जाना है। अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट […]
नई दिल्ली। दो दिन पहले ही (10 जुलाई) अपना बर्थडे मानने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों से काफी खफा हैं। इसका कारण, टीम के टॉप खिलाड़ियों का बार-बार रेस्ट पर जाना है। अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर बरस पड़े।
73 साल के इस पूर्व भारतीय कप्तान ने सवाल उठाते हुए कहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी IPL के समय तो रेस्ट नहीं लेते हैं तो फिर देश के लिए खेलने के समय क्यों बार-बार आराम लेते हैं? बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट को फिर आराम दिया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत कई सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे। आयरलैंड दौरे पर भी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टीम खेलने पहुंची। और इंग्लैंड के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर भी रोहित-विराट समेत टॉप खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नही हैं। इस सीरीज की जिम्मेदारी शिखर धवन के हाथ में दी गई है।
इस मुद्दे पर गावस्कर ने आगे कहा कि मैं खिलाड़ियों के आराम करने की इस अवधारणा से सहमत नहीं हूं। आपको भारत के लिए लगातार खेलना होगा। हर सीरीज के बाद आराम की बात मत करो। टी-20 में एक पारी में केवल 20 ही ओवर होते हैं, इससे आपके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। टेस्ट मुकाबला लंबा चलता है इसलिए इस प्रारूप से दिमाग और शरीर पर असर पड़ सकता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि टी20 क्रिकेट जैसे छोटे प्रारूप में ज्यादा दिक्कत है।’
गावस्कर बीसीसीआई से कहा है कि मुझे लगता है कि BCCI को इस अवधारणा पर गौर करने की जरूरत है। टीम इंडिया के सभी ग्रेड ए क्रिकेटरों को बहुत अच्छे अनुबंध मिलते हैं। उनको हर मैच के लिए अच्छा भुगतान मिलता है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम को और अधिक पेशेवर बनना है तो एक रेखा खींचनी जरूरी है।