नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री अपने दिए बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम से संन्यास ले […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री अपने दिए बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम से संन्यास ले सकते हैं।
कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने संन्यास की घोषणा की थी, क्योंकि वो नियमित रूप से क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे थे। आज के दौर में बाइलेटरल सीरीज बढ़ गई हैं। इससे क्रिकेटर्स को शारीरिक और मानसिक रूप से थकावट महसूस कर रहे हैं। इसी बीच अब भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि, ‘क्रिकेट का टेस्ट प्रारूप हमेशा खेल को महत्व देने के कारण बना रहेगा। अब आज-कल के खिलाड़ी पहले से ही चुन रहे हैं कि वे कौन से फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। स्टार हार्दिक पांड्या को ही लीजिए, वह टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके मन में बिल्कुल साफ है कि ‘मुझे कुछ और नहीं खेलना है।’
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को लेकर आगे कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभी 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे, क्योंकि अगले साल भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है। उसके बाद आप हार्दिक को वनडे से जाते हुए भी देख सकते हैं। हार्दिक के अलावा आप अन्य खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही होते हुए देखेंगे, वे अपने हिसाब से फॉर्मेट को चुनना शुरू कर देंगे, और उन्हें इसका पूरा अधिकार है। हार्दिक पांड्या आगामी वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।