नई दिल्ली। BCCI ने पेटीएम की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर नई कंपनी को बना दिया है। अब सितंबर में होने वाली घरेलू क्रिकेट सीरीज में टाइटल स्पॉन्सर पेटीएम नही रहेगा। बीसीसीआई ने ये फैसला वेस्टइंडीज दौरे के बीच में लिया है। भारतीय टीम इस समय विदेशी दौरे पर गई हुई है जहां […]
नई दिल्ली। BCCI ने पेटीएम की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर नई कंपनी को बना दिया है। अब सितंबर में होने वाली घरेलू क्रिकेट सीरीज में टाइटल स्पॉन्सर पेटीएम नही रहेगा। बीसीसीआई ने ये फैसला वेस्टइंडीज दौरे के बीच में लिया है। भारतीय टीम इस समय विदेशी दौरे पर गई हुई है जहां पर उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम अब देश में जो भी सीरीज खेलेगी, तो उसकी स्पॉन्सरशिप पर PayTM का प्रचार नहीं होगा। बीसीसीआई ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने टीम का नया टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponsor) पेटीएम की जगह मास्टरकार्ड (Mastercard) को बना दिया है। PayTM ने बीसीसीआई के साथ तय समय से पहले ही अपनी डील तोड़ ली। अब सितबंर से भारत में होने वाले सभी घरेलू और इंटरनेशनल मुकबलों का नया टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड ही होगा।
पेटीएम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपने स्पॉन्सरशिप का अधिकार मास्टरकार्ड (Mastercard) को देने का अनुरोध किया था। पेटीएम (PayTM) द्वारा दिए गए इस अनुरोध को BCCI ने मान लिया है। बता दें कि साल 2019 में बीसीसीआई (BCCI) ने पेटीएम के साथ टाइटल स्पॉन्सरशिप को चार साल के लिए आगे बढ़ाया था, तब एक मैच के लिए रिकॉर्ड 3.80 करोड़ रुपए की डील तय हुई थी, इस डील के पहले ये राशि 2.4 करोड़ रुपये थी, लेकिन इस यानि 2022 में ही पेटीएम ने ये डील तोड़ दी।
टीम इंडिया सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। वहीं, अगस्त के पहले सप्ताह में टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा खत्म कर जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। यहां पर भारत को 18 से 22 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। घरेलू दौरे पर ही टाइटल स्पॉन्सर पेटीएम से बदल कर मास्टरकार्ड हो जाएगा।