नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहा है। मौजूदा दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम अगले महीने जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी। यहां पर भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। भारत के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को पैर की मांसपेशियों की चोट बढ़ने के कारण इस वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे जाने वाली टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। वहीं एक स्टार खिलाड़ी की लगभग 6 महीने बाद भारतीय टीम वापसी हो रही है।
भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पैर की मांसपेशियों की चोट बढ़ने के कारण अगले महीने जिंबाब्वे में होने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उनके इस चोट के कारण आगामी टी-20 विश्व कप में भी खेलने की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। भारत और जिंबाब्वे के बीच में तीन मैचो की वनडे सीरीज होनी है। जिसका आयोजन 18, 20 और 22 अगस्त होगा।
बता दें कि लंकाशर के साथ काउंटी क्रिकेट की शानदार शुरुआत करने वाले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के अलावा तेज भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है। चाहर काफी महीनों से परेशानी से थे। वो पैर की मांसपेशियों और फिर पीठ की चोट के कारण चाहर रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे। दीपक चाहर पिछले पांच महीने से कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले रहे हैं और वह आईपीएल 2022 से भी बाहर हो गए थे।
गौरतलब है कि भारत के सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या सभी को इस दौरे से आराम दिया गया है। क्योंकि आगे होने वाले टी-20 विश्व कप में तीन महीने से कम का समय बचा होने के कारण भारत वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले अभी टीम की प्राथमिकता नहीं हैं।
कोच द्रविड़ टीम में कर रहे हैं लगातार बदलाव, 1 साल में अपना चुके हैं 9 ओपनिंग जोड़ियां
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दोबारा क्रिकेट में कर रहे हैं वापसी, तैयारी में जुटे
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…