बैंगलोर. टीम इंडिया के स्टार कप्तान ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर शुक्रवार को फिटनेस परीक्षण के लिए होने वाला यो-यो टेस्ट पास कर लिया. इसी के साथ अब यह तय हो गया है कि 27 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. विराट और धोनी के अलावा सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने इस फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया.
वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार बैटिंग करने वाले भारतीय टीम में शामिल अंबाती रायुडू यो-यो टेस्ट में फेल हो गए हैं. अंबाती रायुडू का टेस्ट में फेल होना क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा झटका है. भारतीय टीम प्रबंधन ने किसी भी दौरे से पहले यो-यो टेस्ट को फिटनेस का आधार बनाया हुआ है, जो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारत के ट्रेनर शंकर बासु और अन्य सहयोगी स्टाफ की मौजूदगी में हुआ.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. इंग्लैंड जाने वाली टीम में अंबाती रायुडू ऐसे हैं जो इसमें असफल रहे हैं. उनका स्कोर 16 . 1 से कम था जो भारत ए टीम के लिए मानक रखा गया है.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में फील्डिंग करते वक्त पर गर्दन में चोट आ गई थी. आईपीएल के बाद विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जाने वाले थे लिकन चोट के कारण उनको अपना दौरा रद्द करना पड़ा. इसके बाद वो ट्रेनर शंकर बसु की देखरेख में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
इन सभी खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट देने के बाद जसप्रीत बुमरा, सिद्धार्थ कौल, वाशिंगटन सुंदर और मनीष पांडेय व अन्य खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट भी दिया. बता दें कि सभी खिलाड़ियों को पहले ही यह निर्देश जारी कर दिया गया है कि अगर वे यो-यो टेस्ट में फेल हुए तो उनको टीम से बाहर कर दिया जाएगा. हाल ही में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके बाद उनको अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री यो-यो टेस्ट का स्कोर 16.1 से बढ़ाकर 16.3 करना चाहते हैं. ताकि वर्ल्ड कप के दौरान टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहे और मैदान में फुर्तिला नजर आए.
India vs Afghanistan: टीम इंडिया ने मात्र 02 दिनों में जीता बेंगलुरु टेस्ट, बनाया ये खास रिकॉर्ड
Ind vs Afg: रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान को पछाड़ बने भारत के चौथे सबसे सफल गेंदबाज
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…