भारत को आज मिल सकता है पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल, जानें पूरा शेड्यूल

भारत को आज मिल सकता है पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल, जानें आज का पूरा शेड्यूल India can get its first medal of Paris Olympics today, know today's complete schedule

Advertisement
भारत को आज मिल सकता है पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल, जानें पूरा शेड्यूल

Aprajita Anand

  • July 27, 2024 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह शुक्रवार, 26 जुलाई को हुआ था. हालांकि, भारत ने अपने अभियान की शुरुआत एक दिन पहले यानी 25 जुलाई से ही कर दी थी. भारत ने पेरिस ओलंपिक की शुरुआत आर्चरी से की थी. फिर अगले दिन उद्घाटन समारोह के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी खेल में हिस्सा नहीं लिया. अब आज यानी शनिवार (27 जुलाई) को भारतीय एथलीट एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे.

भारतीय एथलीट कई खेलों में लेंगे भाग

आज यानी शनिवार (27 जुलाई) को भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल मिल सकता है. आज भारतीय एथलीट कई खेलों में हिस्सा लेंगे, जिनमें निशानेबाजी बेहद अहम होगी. आज 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम शूटिंग में मेडल राउंड भी खेला जाएगा. इस मिक्स्ड टीम में संदीप सिंह, बाबुता, अर्जुन, एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल एक्शन में नजर आएंगे. सबसे पहले 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम का क्वालिफिकेशन राउंड होगा. क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा. फिर क्वालिफिकेशन राउंड में क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ी दोपहर 2 बजे मेडल राउंड खेलेंगे.

जानें आज का पूरा शेड्यूल (27 जुलाई)

बैडमिंटन: पुरुष एकल ग्रुप मैच – लक्ष्य सेन Vs केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) (शाम 7:10 बजे)

पुरुष डबल ग्रुप मैच – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी Vs लुकास कोर्वे और रोनन लेबर (फ्रांस) (रात 8 बजे)

महिला डबल ग्रुप मैच- अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो Vs किम सो येओंग और कोंग ही योंग (कोरिया) (रात 11:50 बजे)

शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम योग्यता- संदीप सिंह / एलावेनिल वलारिवन, अर्जुन बाबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे)

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफाई खिलाड़ी मेडल राउंड में दोपहर 2 बजे

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन – सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा (दोपहर 2 बजे)

10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन – रिदम सांगवान और मनु भाकर (शाम 4 बजे)

हॉकी: पूल बी मैच- भारत Vs न्यूजीलैंड (रात 9 बजे)

रोइंग: पुरुष सिंगल स्कल्स: पंवार बलराज (दोपहर 12:30 बजे)

टेबल टेनिस: पुरुष सिंगल पहला राउंड – हरमीत देसाई Vs ज़ैद अबो (यमन) (शाम 7:15 बजे)

टेनिस: पुरुष सिंगल पहला राउंड – एन श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना Vs फैबियन रेबोल और एडौर्ड रोजर-वासेलिन – दोपहर 3:30 बजे

बॉक्सिंग: महिला 54 किग्रा भार वर्ग राउंड ऑफ 32 – प्रीति पवार Vs वो थी किम अन्ह – 12:02 पूर्वाह्न 28 जुलाई

Also read…

PM Modi’s Salary: प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी कितनी, वो अपने पैसे का क्या करते हैं?

Advertisement