नई दिल्ली: भारत ने पैरालंपिक्स 2024 में अब तक कुल पांच पदक जीते हैं. भारतीय एथलीटों ने एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं. हालांकि तीसरे दिन रूबीना फ्रांसिस देश के लिए मेडल जीतने वाली इकलौती एथलीट रहीं, लेकिन चौथे दिन यानी 1 सितंबर को भारत को कई मेडल मिल सकते हैं. वहीं दूसरी ओर एथलीट कई मैच जीतकर अपना पदक पक्का कर सकते हैं. आज भारत से बैडमिंटन, तीरंदाजी, निशानेबाजी और एथलेटिक्स में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
अगर देश के निशानेबाज क्वालिफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आज ही फाइनल में पदक पक्का कर सकते हैं. बैडमिंटन में पुरुष एकल के दो सेमीफाइनल मुकाबले होने हैं, जिनमें जीत से भारत के लिए दो और पदक पक्के हो जाएंगे. एथलेटिक्स में पुरुषों की गोला फेंक और ऊंची कूद प्रतियोगिता का फाइनल होना है. इनके अलावा टेबल टेनिस और तीरंदाजी में भी भारत के सितारे एक्शन में नजर आएंगे.
पैरा बैडमिंटन
महिला सिंगल SL3 क्वार्टरफ़ाइनल (मनदीप कौर) – दोपहर 12 बजे
महिला सिंगल SL4 क्वार्टरफ़ाइनल (पलक कोहली) – दोपहर 12:50 बजे
महिला सिंगल SL5 क्वार्टरफाइनल (मनीषा रामदास) – दोपहर 1:40 बजे
महिला सिंगल SL3 क्वार्टरफ़ाइनल (नित्या श्री सिवान) – शाम 5 बजे
पुरुष सिंगल SL3 सेमीफ़ाइनल (नितेश कुमार) – रात 8 बजे
पुरुष सिंगल SL4 सेमीफ़ाइनल (एस यतिराज/एस कदम) – रात 9:50 बजे
पैरा शूटिंग
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 योग्यता (सिद्धार्थ बाबू, अवनि लेखरा) – दोपहर 1 बजे
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 योग्यता (एस देवरेड्डी) – दोपहर 3 बजे
पैरा एथलेटिक्स
महिला 1500 मीटर टी11 राउंड 1 (रक्षिता राजू) – दोपहर 1:39 बजे
पुरुष शॉट पुट F40 फ़ाइनल (रवि रोंगाली) – दोपहर 3:12 बजे
पुरुष ऊंची कूद टी47 फाइनल (निषाद कुमार, रामपाल) – 10:40 बजे
नौकायन/रोविंग
मिक्स्ड डबल्स स्कल्स PR3 – दोपहर 2 बजे
पैरा तीरंदाजी
पुरुष सिंगल कंपाउंड ओपन राउंड 8 (राकेश कुमार) – शाम 7:17 बजे
पैरा टेबल टेनिस
महिला सिंगल WS4 राउंड ऑफ़ 16 (भाविनाबेन पटेल) – रात 9:15 बजे
Also read…
आम आदमी की जेब फिर होगी ढीली; LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, मुंबई से दिल्ली तक ये होगी कीमत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…