पांचवें दिन भारत को मिल सकते हैं 10 मेडल, जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक भारत के लिए अच्छा चल रहा है. 4 दिनों के खेलों में भारत ने कुल 7 मेडल जीते हैं, जिसमें 1 गोल्ड, 2सिल्वर और 4 ब्रोंज शामिल हैं. इस बार भारतीय एथलीट पेरिस में यह संख्या और भी बड़ी करना चाहेंगे. आज यानी (2 सितंबर) को पेरिस पैरालंपिक के 5वें दिन […]

Advertisement
पांचवें दिन भारत को मिल सकते हैं 10 मेडल, जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Aprajita Anand

  • September 2, 2024 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक भारत के लिए अच्छा चल रहा है. 4 दिनों के खेलों में भारत ने कुल 7 मेडल जीते हैं, जिसमें 1 गोल्ड, 2सिल्वर और 4 ब्रोंज शामिल हैं. इस बार भारतीय एथलीट पेरिस में यह संख्या और भी बड़ी करना चाहेंगे. आज यानी (2 सितंबर) को पेरिस पैरालंपिक के 5वें दिन भारत को करीब 10 मेडल मिल सकते हैं.

इन खेलों से मेडल की उम्मीद

आज भारत को पैरा बैडमिंटन, पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग और पैरा तीरंदाजी में मेडल मिल सकते हैं. कई एथलीट मेडल मैच/फाइनल मैच खेलेंगे, जबकि कई खिलाड़ी मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगे. बीते रविवार (01 सितंबर) को भारत के पदकों की संख्या 7 हो गई थी.

(आज 2 सितंबर) भारत का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन

मिक्स्ड सिंगल SH6 कांस्य पदक मैच में नित्या श्री सिवान/शिवराजन सोलाईमलाई VS सुभान/मर्लिना (इंडोनेशिया) दोपहर 12 बजे

महिला सिंगल SH6 कांस्य पदक मैच में नित्या श्री सिवान VS रीना मार्लिना (इंडोनेशिया) 11: 50 बजे

पुरुष सिंगल SL3 स्वर्ण पदक मैच में नीतीश कुमार VS डैनियल बेथेल (ग्रेट ब्रिटेन) 3.30 बजे

पुरुष सिंगल SL4 गोल्ड मेडल मैच में सुहास यतिराज VS लुकास मजूर (फ्रांस) 9.40 बजे

पुरुष एकल SL4 कांस्य पदक मैच में सुकांत कदम VS फेडी सेतियावान (इंडोनेशिया) 9.40 बजे

पैरा एथलेटिक्स

योगेश कथूनिया पुरुष डिस्कस थ्रो F56 फाइनल में दोपहर 1.30 बजे

पुरुषों की भाला फेंक AF64 फाइनल में सुमित अंतिल, संदीप संजय सरगर, संदीप रात 10:30 बजे

कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो AF53 फाइनल में रात 10.34 बजे

दीप्ति जीवनजी महिलाओं की 400 मीटर T20 राउंड 1 में रात 11: 50

पैरा शूटिंग

निहाल सिंह और अमीर भट P3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन राउंड में दोपहर 12.30 बजे

निहाल सिंह और अमीर भट P3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन रैपिड राउंड में शाम 4.30 बजे

निहाल सिंह और अमीर भट P3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 फाइनल (क्वालीफाइंग) रात 8.15 बजे

पैरा तीरंदाजी

मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन (क्वार्टरफाइनल) रात 8.40 बजे

Also read….

आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ का कहर, पीएम मोदी ने सीएम को दिया मदद का भरोसा, निशाद ने सिल्वर तो प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Advertisement