Cricket Gentleman Virat Kohli Walked Not Out in India Pakistan Match: भारत पाकिस्तान मैच में विराट कोहली आउट नहीं थे फिर भी पवेलियन लौट गए, पेश की खेल भावना की जेंटलमैन मिसाल

Cricket Gentleman Virat Kohli Walked Not Out in India Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्ट में हुए विश्वकप मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली नॉट आउट होने के बावजूद पवेलियन लौट गए. पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की बाउंसर गेंद पर विराट कोहली बीट हुए और गेंद उनके बल्ले के पास से गुजरती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आउट की जोरों से अपील की, अंपायर कुछ इशारा करते इससे पहले ही विराट कोहली मैदान छोड़कर चल दिए. हालांकि बाद में जब रिप्ले देखा तो उसमें साफ हुआ कि विराट कोहली आउट नहीं थे. क्योंकि गेंद उनके बल्ले से दूर से गुजरी थी लेकिन विराट कोहली को लगा कि वे आउट हैं और पवेलियन छोड़कर चले गए.