नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें क्रिकेट मैच में रविवार 16 जून को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से मात दी. वर्ल्ड कप इतिहास में भारत एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अजेय ही रहा है. वहीं विश्व कप में सातवीं बार भी पाकिस्तान भारत को हराने में नाकाम रहा. भारत की पाकिस्तान बड़ी जीत के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैन्स ने पोस्ट की बौछार कर दी हैं. सोशल मीडिया पर लोग भारतीय टीम को फादर्स डे पर पाकिस्तान को हराने पर बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने इसे बॉर्डर पार होने वाली सर्जिकल स्ट्राइक से भी जोड़ा है.
रविवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली के कप्तानी वाली भारतयी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम इंडिया की ओर से ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की और भारत को एक मजबूत शुरुआत दी. इस मैच में रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रन की धुंआधार शतकीय पारी खेली. इनके अलावा केएल राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन और कप्तान विराट कोहली ने 65 बॉल पर 77 रन बनाए.
आइए देखते हैं कि पाकिस्तान की हार पर भारतीय फैंस ने कैसे मजेदार कमेंट्स किए हैं-
भारत के सामने 337 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट 5 वें ओवर में 13 रन पर ही गिर गया. हालांकि इसके बाद पाक की पारी संभली और ओपनर फकर अहमद और फर्स्ट डाउन पर आए बाबर आजम ने मिलकर 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की. 24वें ओवर में कुलदीप यादव ने बाबर आजम को बोल्ड कर पवेलियन पहुंचाया और फिर एक के बाद एक पाकिस्तान के विकेट गिरने लगे और आखिर में भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…