India Beats Pakistan in ICC World Cup 2019 Manchester ODI: विश्व कप 2019 में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया है. इंग्लैंड के मैनचेस्टर मे रविवार 16 जून को खेले गए क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने पाक टीम को करारी मात दी. इस जीत के बाद एक बार फिर टीम इंडिया ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक बार भी नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखा. भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान पर विशाल जीत के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस खूब मजे ले रहे हैं. लोग ट्टविटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर पाकिस्तान की किरकिरी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान को फादर्स डे पर हराया है इसलिए बाप-बाप होता है.
नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें क्रिकेट मैच में रविवार 16 जून को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से मात दी. वर्ल्ड कप इतिहास में भारत एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अजेय ही रहा है. वहीं विश्व कप में सातवीं बार भी पाकिस्तान भारत को हराने में नाकाम रहा. भारत की पाकिस्तान बड़ी जीत के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैन्स ने पोस्ट की बौछार कर दी हैं. सोशल मीडिया पर लोग भारतीय टीम को फादर्स डे पर पाकिस्तान को हराने पर बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने इसे बॉर्डर पार होने वाली सर्जिकल स्ट्राइक से भी जोड़ा है.
रविवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली के कप्तानी वाली भारतयी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम इंडिया की ओर से ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की और भारत को एक मजबूत शुरुआत दी. इस मैच में रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रन की धुंआधार शतकीय पारी खेली. इनके अलावा केएल राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन और कप्तान विराट कोहली ने 65 बॉल पर 77 रन बनाए.
आइए देखते हैं कि पाकिस्तान की हार पर भारतीय फैंस ने कैसे मजेदार कमेंट्स किए हैं-
https://twitter.com/pks7272/status/1140328082378616832
Paki in School Pakistan beat India in 2019 and win the world cup. 😂😂😂😂
— Ek Dalit (@Tinku95153990) June 16, 2019
https://twitter.com/slothfulpizza/status/1140327955626770432
https://twitter.com/kay_jpr/status/1140327835229310976
भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के विरुद्ध क्रिकेट मैच श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
देश को आप पर गर्व है ।मैं दावे के साथ कह सकता हूँ पाकिस्तान में आज बहुत टी0वी0 तोड़ी जाएँगी ।#IndiaVsPakistan#baapbaaphotahai#sachinopenagain pic.twitter.com/liSSWVwdu3
— Satyadev Pachauri (@sdPachauri1) June 16, 2019
Congratulations team India 🇮🇳🎉🎊
meanwhile, Pakistani team entering Pakistan 😂#baapbaaphotahai #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/fhceHTtibL
— Bhartiya Socrates (@ind_pol_noob) June 16, 2019
pakistani team is celebrating like this :- #baapbaaphotahai pic.twitter.com/lKvr6Nv8zC
— Nitin Patel 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@NitinPa16485454) June 16, 2019
भारत के सामने 337 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट 5 वें ओवर में 13 रन पर ही गिर गया. हालांकि इसके बाद पाक की पारी संभली और ओपनर फकर अहमद और फर्स्ट डाउन पर आए बाबर आजम ने मिलकर 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की. 24वें ओवर में कुलदीप यादव ने बाबर आजम को बोल्ड कर पवेलियन पहुंचाया और फिर एक के बाद एक पाकिस्तान के विकेट गिरने लगे और आखिर में भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया.