मैनचेस्टर: भारतीय फैन्स को पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. रविवार को मैनचस्टर में बारिश के खलल के बावजूद क्रिकेट प्रेमियों के जुनून में कोई कमी नहीं आई. भारतीय टीम ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और पाकिस्तान को 89 रनों से धूल चटा दी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के हाथों लगातार 7वीं हार पर खेल प्रेमी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के मैच हारते ही खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स और वीडियो शेयर किये हैं. फैन्स ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को निशाना बनाते हुए फनी मीम्स और वीडियो शेयर कर रहे हैं. आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही फनी मीम्स और वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस मैच से पहले भारत के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर एक पाकिस्तानी टीवी में एड बनाया गया था. जिसका जवाब अब भारतीय फैन्स पाकिस्तान टीम को दे रहे हैं.
इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक ठोका और 140 रन बनाए. वहीं शिखर धवन की जगह ओपन करने आए केएल राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही और बाबर आजम एवं फखर जमां ने टीम को संभाला. लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरता रहा और कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम बेबस दिखी.
आपको बता दें कि 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है. मैनचेस्टर में हारने के बाद अब यह स्कोर 7-0 हो चुका है. साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था. इमरान खान ने मैच से पहले पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद को ट्विटर पर टिप्स भी दिए थे, लेकिन सरफराज अहमद ने एक नहीं सुनी और पाकिस्तान एक बार वर्ल्ड कप में भारत के हाथों फिर हार गया.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…