India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI: क्रिकेट विश्व कप 2019 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया है. भारतीय फैन्स के लिए यह जीत विश्व कप जीतने से कम नहीं है और वे बोल रहे हैं कि बिना फाइनल खेले और वर्ल्ड कप जीते मानों हमने विश्व कप जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत पर विरोट कोहली की टीम के साथ ही पूरे भारत में जश्न का माहौल है.
मैनचेस्टर. India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सबसे रोमांचक मुकाबले यानी भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रेट ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर स्थित ओल्ट ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस मेथड से करारी मात दी और 89 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कैप्टन विराट कोहली की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए और पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. वहीं केएल राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 77 रन बनाए.
भारत के विशाल स्कोर 336 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही और बाबर आजम एवं फखर जमां ने टीम को संभाला. लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरता रहा और कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम बेबस दिखी. आखिरकार पाकिस्तान की पूरी टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी.
🙌 INDIA WIN 🙌
They maintain their winning streak against Pakistan at the World Cup!#TeamIndia | #CWC19 pic.twitter.com/IN9fzmJHzT
— ICC (@ICC) June 16, 2019
इस बीच भारत और दुनियाभर में बसे भारतीयों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत वर्ल्ड कप जीतने जैसा है. फैन्स कह रहे हैं कि बिना क्रिकेट विश्व कप और फाइनल खेले भारतीय टीम विश्व कप 2019 जीत चुकी है. मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से खेल से जुड़े एक ऐसे मुकाबले के रूप में जाना जाता है जिसका पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार होता है. वहीं अगर यह मुकाबला क्रिकेट के महाकुंभ यानी क्रिकेट वर्ल्ड कप का हो तो मानों फैन्स की मुराद पूरी हो जाती है और दोनों देशों के खेल प्रेमियों के साथ ही पूरी दुनिया की निगाहें भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले पर होती है.
☝️ Babar
☝️ Fakhar
☝️ Hafeez
☝️ MalikKuldeep and Pandya put India in the driver's seat with these crucial wickets! Watch all the wickets on the official #CWC19 app.
DOWNLOAD ⬇️
APPLE 👉 https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID 👉 https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/ZwutG6M8UI— ICC (@ICC) June 16, 2019
https://twitter.com/ajayjandyal/status/1140306154175623169
India winning without Dhawan & an injured B. Kumar in #PakVsIndia it's like MiG-21 Bison downing the F-16. We can defeat Pak anytime bcoz out there everyone in blue is an Abhinandan
— tapan gogoi (@gogot2017) June 16, 2019