Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI: बिना फाइनल और वर्ल्ड जीते पाकिस्तान को हराकर भारत में विश्व कप जीत लेने जैसा माहौल, विराट कोहली की टीम का विजयी सफर जारी

India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI: बिना फाइनल और वर्ल्ड जीते पाकिस्तान को हराकर भारत में विश्व कप जीत लेने जैसा माहौल, विराट कोहली की टीम का विजयी सफर जारी

India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI: क्रिकेट विश्व कप 2019 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया है. भारतीय फैन्स के लिए यह जीत विश्व कप जीतने से कम नहीं है और वे बोल रहे हैं कि बिना फाइनल खेले और वर्ल्ड कप जीते मानों हमने विश्व कप जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत पर विरोट कोहली की टीम के साथ ही पूरे भारत में जश्न का माहौल है.

Advertisement
India-Beats-Pakistan-In-ICC-Cricket-World-Cup-2019-Manchester-ODI
  • June 17, 2019 12:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मैनचेस्टर. India Beats Pakistan In ICC Cricket World Cup 2019 Manchester ODI: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सबसे रोमांचक मुकाबले यानी भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रेट ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर स्थित ओल्ट ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस मेथड से करारी मात दी और 89 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कैप्टन विराट कोहली की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए और पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. वहीं केएल राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 77 रन बनाए.

भारत के विशाल स्कोर 336 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही और बाबर आजम एवं फखर जमां ने टीम को संभाला. लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरता रहा और कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम बेबस दिखी. आखिरकार पाकिस्तान की पूरी टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी.

इस बीच भारत और दुनियाभर में बसे भारतीयों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत वर्ल्ड कप जीतने जैसा है. फैन्स कह रहे हैं कि बिना क्रिकेट विश्व कप और फाइनल खेले भारतीय टीम विश्व कप 2019 जीत चुकी है. मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से खेल से जुड़े एक ऐसे मुकाबले के रूप में जाना जाता है जिसका पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार होता है. वहीं अगर यह मुकाबला क्रिकेट के महाकुंभ यानी क्रिकेट वर्ल्ड कप का हो तो मानों फैन्स की मुराद पूरी हो जाती है और दोनों देशों के खेल प्रेमियों के साथ ही पूरी दुनिया की निगाहें भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले पर होती है.

https://twitter.com/ajayjandyal/status/1140306154175623169

ICC Cricket World Cup 2019 India vs Pakistan: भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

Shahid Afridi Congratulates Team India Victory: मैच खत्म होने से पहले पाकिस्तान ने घुटना टेका, पूर्व कप्तान शाहिदी अफरीदी ने बीसीसीआई और भारत को जीत की बधाई दी

Tags

Advertisement