नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर सिर्फ 105 रन बनाए, जिसे भारत ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत से भारत ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी। भारत का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को श्रीलंका से होगा।
न्यूजीलैंड से पहले मैच में 58 रन की हार ने भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया था। इसके चलते बाकी सभी मैच भारत के लिए बेहद अहम हो गए हैं। पहले मैच की हार के बाद भारत का नेट रन रेट (NRR) -2.900 था, जो अब भी वही बना हुआ है। हालांकि, अभी भी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित हैं, लेकिन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले मैचों में जीत हासिल करना जरूरी होगा।
भारत की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 105 रन पर सीमित कर दिया। अरुंधति ने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जो उनके टी-20 करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। श्रेयंका ने भी 12 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन अनुभवी निदा डार ने बनाए, जिन्होंने 28 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 17 रन बनाए, जबकि निचले क्रम की बल्लेबाज सैयदा अरूब शाह ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: आज से शुरू होने जा रहा है भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचो की टी-20 सीरीज!