Advertisement

IND vs WI: भारत ने दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में इस समय महिला क्रिकेट का विश्वकप खेला जा रहा है। भारत ने इस टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है। वहीं आज इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाफ खेल रही थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से […]

Advertisement
IND vs WI: भारत ने दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात
  • February 15, 2023 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में इस समय महिला क्रिकेट का विश्वकप खेला जा रहा है। भारत ने इस टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है। वहीं आज इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाफ खेल रही थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है।

कैपटाउन में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज

बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में खेला जा रहा था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया।

118 रनों पर ऑलआउट हुई कैरिबियाई टीम

वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टेफ़नी टेलर ने बनाया। उन्होंने 40 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले। दीप्ती शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ली। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

रिचा घोष ने खेली मैच जिताऊ पारी

119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय टीम पावरप्ले में अपना 2 विकेट खो चुकी थी। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिचा घोष ने बनाई। रिचा ने 32 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान इनके बल्ले से 5 चौके निकले।

दीप्ती शर्मा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

गौरतलब है कि इस मैच में स्टार क्रिकेटर दिप्ती शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरी की है। इसी के साथ वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मट में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गई हैं।

Advertisement