नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी विश्वकप में जीत से आगाज किया है। पहले ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुई। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है। कैप टाउन की धरती पर […]
नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी विश्वकप में जीत से आगाज किया है। पहले ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुई। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप का पहला मुकाबला 12 फरवरी यानी कल साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में खेला गया। इस मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुआ। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को मात दी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए पूरी पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बिस्माह मारूफ ने बनाए। उन्होंने 55 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। इसके निचले क्रम पर आयशा नशीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने भारत को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया।
150 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने सधी हुई शुरूआत की। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमिमा रोड्रिगेज ने बनाया। उन्होंने 38 गेंदों पर 55 रनों की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम इंडिया को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी। इस तरह भारत ने इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया।
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में दोगुनी ताकत से खेलेगा भारत, इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी