Ind W vs Pak W: एशिया कप में भारत के वार से-पाकिस्तान हुआ चित, 7 विकेट से दर्ज की जीत

Ind W vs Pak W: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबले में भिड़ंत हुई. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप स्टेज का मुकाबला श्रीलंका के दाम्बुला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां […]

Advertisement
Ind W vs Pak W: एशिया कप में भारत के वार से-पाकिस्तान हुआ चित, 7 विकेट से दर्ज की जीत

Aniket Yadav

  • July 19, 2024 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Ind W vs Pak W: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबले में भिड़ंत हुई. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप स्टेज का मुकाबला श्रीलंका के दाम्बुला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निदा दार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया.

टीम इंडिया पारी

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रनों का लक्ष्य रख था. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना किसी परेशानी के 14.1 ओवर में आसानी से चेज कर लिया. भारतीय टीम का पहला विकेट 85 रनों के स्कोर पर गिरा था. टीम इंडिया की शुरुआत करने आईं शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने शुरू से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. शेफाली वर्मा ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 29 गेंदों में 40 रन बनाए तो वहीं टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 गेंदो में 45 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने क्लासी 4 चौके भी जड़े थे. इसके अलावा हेमलता ने 14 रन, हरमनप्रीत कौर ने 5 रन और जेमिमाह ने 3 रन बनाए.

गेंदबाजों के सामने लाचार पाक बल्लेबाज

बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान टीम की ओर से सिद्रा अमीन 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहीं. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पाकिस्तान पर शुरू से ही हावी रहीं और उन्हें अंत तक खेल में वापसी नहीं करने दी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट, पूजा-श्रेयांका-रेणुका ने 2-2 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें-सूर्यकुमार यादव को वनडे से ड्रॉप कर BCCI ने साफ किए मंसूबे, विश्वकप 2023 जैसी गलती दोबारा नहीं

विराट बदल गए… अमित मिश्रा के बयान पर इस खिलाड़ी ने किया पलटवार, कोहली के समर्थन में किया पोस्ट

Advertisement