Advertisement

U-19 T20 Women World Cup Final: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, अर्चना देवी और टिटास साधू ने बिखेरा जलवा

नई दिल्ली: 19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली अंडर-19 भारतीय महिला टीम ने आज इतिहास रच दिया है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल की है. ख़ास बात ये है कि ICC द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया […]

Advertisement
U-19 T20 Women World Cup Final: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, अर्चना देवी और टिटास साधू ने बिखेरा जलवा
  • January 29, 2023 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली अंडर-19 भारतीय महिला टीम ने आज इतिहास रच दिया है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल की है. ख़ास बात ये है कि ICC द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया है.

मैच में भारत की जीत

भारत को जीत दर्ज़ करने के लिए इंग्लैंड ने केवल 69 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे सिर्फ 14 ओवर में पूरा कर 3 विकेट खोकर जीत हासिल की. टीम इंडिया ने 69 रन बनाए और इतिहास रच दिया. बता दें, महिला क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत में कोई वर्ल्ड कप आया है. फाइनल में सौम्या और त्रिशा ने टीम इंडिया के लिए 24, 24 रनों की पारियां खेलीं.

अर्चना और टिटास साधू ने बिखेरा जलवा

फाइनल मैच में टिटास साधू और अर्चना देवी ने अपना जलवा बिखेरा. दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की. फास्ट बॉलर टिटास साधू ने शानदरा गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं दाएं हाथ की स्पिनर अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. अर्चना देवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेन्स को आउट किया.इन दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन के अंदर ही चार विकेट झटक लिए. जिससे इंग्लैंड अंत तक उभर नहीं पाई. पूरी इंग्लैंड की टीम मात्र 68 रन पर आलआउट हो गई.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement