नागपुर : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले को भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा बता दें कि नागपुर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। टीम […]
नागपुर : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले को भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
बता दें कि नागपुर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पार्टी में सिर्फ 91 रनों पर ढेर कर दिया। इससे पहले भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में मेजबान टीम को पहली पारी में 223 रनों की विशाल बढ़त मिली थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 17 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी ने 10-10 रनों की योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में आया।
गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही अक्षर पटेल 84, रविंद्र जडेजा 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए.
रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. अश्विन ने 25 बार भारतीय सरजमीं पर किसी टेस्ट की पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए है. इस मामले में उन्होंने कुंबले ( 25) बराबरी कर ली है . अब अश्विन श्रीलंका के हेराथ ( 26) और मुरलीधरन ( 45) से पीछे है.
शेन वार्न को अश्विन ने पीछे छोड़ दिया है. अश्विन के भारतीय सरजमीं पर 320 विकटे हो गए है. टेस्ट मैच में शेन वार्न के घरेलू मैदान पर 319 विकटे थे. इस मामले में अब अश्विन से आगे अनिल कुंबले ( 350 ), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और मुरलीधरन है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद