Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय क्रिकेटर चेतेश्‍वर पुजारा ने बेटी का नाम रखा अदिति, फैंस को पहली बार दिखाया चेहरा

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्‍वर पुजारा ने बेटी का नाम रखा अदिति, फैंस को पहली बार दिखाया चेहरा

टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उनकी पत्नी पूजा के घर में 22 फरवरी, 2018 को एक नन्हीं परी ने जन्म लिया था. चेतेश्वर पुजारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड ट्विटर पर आज अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की.

Advertisement
चेतेश्वर पुजारा
  • March 15, 2018 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उनकी पत्नी पूजा के घर में 22 फरवरी, 2018 को एक नन्हीं परी ने जन्म लिया था. चेतेश्वर पुजारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड ट्विटर पर आज अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की. इस फोटो में पुजारा ने अपनी बेटी की जन्म की तारीख और नाम के बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है. साथ ही पहली बार उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा सभी को दिखाया है. चेतेश्वर ने अपनी बेटी का नाम अदिति रखा है. इस तस्वीर में उनकी बेटी काफी क्यूट लग रही हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. ट्विटर यूजर्स चेतेश्वर पुजारा द्वारा शेयर की गई उनकी बेटी की फोटो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि चेतेश्वर ने बेटी का नाम बहुत ही प्यारा रखा है. बता दें कि काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनकी पत्नी पूजा ने एक बड़ा तोहफा दिया था. दरअसल शादी के लगभग पांच साल बाद पुजारा के घर एक नन्हीं परी आई है. हालांकि तब पुजारा पूजा के साथ नहीं थे. उस समय पुजारा अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने में व्यस्त थे.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में 13 फरवरी को पूजा और पुजारा ने अपने शादी के 5 साल पूरे किए थे. इस दिन पुजारा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ खुद की तस्वीर डाली थी और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बीते पांच खुशनुमा सालों के बारे में अपने फैंस से शेयर किया था. पुजारा ने लिखा था कि हमारे साथ के पांच साल पूरे हो गए और एक शानदार साल आने वाला है, यह और भी बेहतरीन होगा.

IPL 11: जिम में एक्सरसाइज के दौरान घायल हुए मिचेल जॉनसन, कहा- कमजोर दिल वाले मेरी चोट की फोटो ना देखें

IPL 2018: नए कप्तान युवा खिलाड़ियों के दम पर क्या टाइटल जीत पाएगी पुरानी चैंपियन केकेआर

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement