Advertisement

यहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर रहेगी विशेष नजर

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 27 सितंबर को होना है, जो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर तैयारी तेज है और जिला प्रशासन भी इसमें एक्टिव नजर आ रहे हैं.

Advertisement
यहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर रहेगी विशेष नजर
  • September 12, 2024 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 27 सितंबर को होना है, जो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर तैयारी तेज है और जिला प्रशासन भी इसमें एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस मैच में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके चलते कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एक संयुक्त मीटिंग कर कई लेयर में खिलाड़ियों को सुरक्षा देने का प्लान तैयार किया है.

कानपुर में होने वाले मैच को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, वहीं हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए मैच के ग्राउंड पर हाई डेफिनेशन के कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा होटल से लेकर उनके वाहनों तक पर विशेष ध्यान रखने के लिए खास टीम को नियुक्त किया जाएगा, जो उनके साथ रहेगा.

तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा

इसमें सुरक्षा उपकरणों के साथ विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिसमें तीन लेयर में सुरक्षा रहेगी, इसमें विशेष सुरक्षा कर्मी और पुलिस शामिल है. मैच के ग्राउंड पर विशेष नजर रखी जाएगी और यहां पांच दिन पहले से ही हर किसी का पहुंचना मुमकिन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement