भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट: काली मिट्टी की पिच, नहीं होगा बाउंस, जानें 5 बड़े अपडेट

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. वहीं इस टेस्ट सीरीज दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 27 सितंबर से होगी. वहीं चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट से पहले पिच को लेकर अब 5 बड़े अपडेट आए हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है.

काली मिट्टी की पिच

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनिसार कानपुर में काली मिट्टी की पिच पर भारत और बांग्लादेश की टीमें खेलेंगी. वहीं चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर सीरीज का पहला टेस्ट हुआ था.

फ्लैट पिच

कानपुर टेस्ट में काली मिट्टी से बनी पिच स्वाभाव में फ्लैट देखने को मिल सकती है जो बल्लेबाजों के लिए आसान होती है.

नहीं होगा बाउंस

वहीं काली मिट्टी की पिच पर कम बाउंस देखने को मिल सकता है, जबकि चेन्नई की लाल मिट्टी वाली पिच पर काफी बाउंस देखने को मिला था.

स्लो पिच

कानपुर के ग्रीन पार्क में काली मिट्टी वाली पिच स्लो हो सकती है. ऐसे में मैच बढ़ने की चांस रहेगी. इस स्थिति में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी.

3 स्पिनर्स उतर सकती है टीम इंडिया

आपको बता दें कि चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज के साथ दो स्पिनर्स को मैदान पर उतरी थी. वहीं टीम इंडिया कानपुर में काली मिट्टी की पिच पर तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Tags

CricketGreen ParkHindi Sports NewsIndia Vs BangladeshIndia vs Bangladesh 2nd Kanpur pitch reportsIndia vs Bangladesh 2nd Kanpur testindia vs bangladesh 2nd testKanpur pitchKanpur Testsports news
विज्ञापन