Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: 6 साल बाद मोहाली में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, जानिए दोनों टीमों के रिकॉर्ड

IND vs AUS: 6 साल बाद मोहाली में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, जानिए दोनों टीमों के रिकॉर्ड

नई दिल्ली। 20 सितबंर से भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया 6 साल बाद मोहाली की पिच पर एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं। इन दोनो क्रिकेट टीमों के बीच […]

Advertisement
IND VS AUS
  • September 19, 2022 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 20 सितबंर से भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया 6 साल बाद मोहाली की पिच पर एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं। इन दोनो क्रिकेट टीमों के बीच आखिरी बार साल 2016 में इस मैदान पर आमना सामना हुआ था।

पिछली बार मार्च 2016 में हुई थी टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले तीन मैचों के टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर यानि कल मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में ये दोनों ही टीमें 6 साल बाद टकराने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली की पिच पर आखिरी टी-20 मैच मार्च 2016 में खेला गया था।

मोहाली स्टेडियम में भारत का शानदार रिकॉर्ड

मोहाली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया ने मोहाली की पिच पर अब तक 3 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और ध्यान देने वाली बात ये है कि ये तीनों ही मैच का निर्णय भारत के पक्ष में आया है। भारतीय टीम के लिए यह पिच काफी महत्वपूर्ण है और 20 अगस्त यानि कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले को जीत कर रोहित जीत के 100 प्रतिशत रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।

वर्ल्ड कप के पहले 2 सीरीज खेलेगा भारत

बता दें कि 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेला जाना है। इन दोनों ही सीरीज का आयोजन भारत में होने वाला है।

T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, नए कलेवर में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी

Tags

aus vs ind australia vs india australia vs india 2022 Cricket cricket stadium cricket stadium in india cricket stadium mohali ind vs aus ind vs aus 1st t20 ind vs aus 1st t20 playing 11 ind vs aus 2022 ind vs aus dream11 ind vs aus dream11 prediction ind vs aus dream11 team ind vs aus t20 dream11 prediction ind vs aus t20 series ind vs aus t20 series 2022 india vs australia india vs australia 1st t20 playing 11 india vs australia 2022 india vs australia series 2022 india vs australia t20 dream11 predition is bindra stadium mohali pitch report Mohali mohali cricket stadium mohali cricket stadium pitch report mohali cricket stadium tour mohali stadium mohali stadium cricket live mohali stadium live match mohali stadium video pca cricket stadium mohali pca stadium mohali punjab cricket association is bindra stadium mohali pitch report punjab cricket stadium mohali rohirat rohit Rohit Sharma rohit sharma - virat kohli rift rohit sharma backs virat kohli rohit sharma on virat kohli rohit sharma vs virat kohli rohit vs virat rohit vs virat comparison rohit vs virat kohli Virat virat and rohit friendship Virat Kohli virat kohli - rohit sharma rift virat kohli and rohit sharma virat kohli century Virat Kohli News virat kohli vs rohit sharma virat kohli vs rohit sharma comparison virat kohli vs rohit sharma fight ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट क्रिकेट टीम टीम भारत भारत बनाम ऑसट्रेलिया मोहली की पिच मोहाली मोहाली स्टेडियम रिकॉर्ड रोहित शर्मा विराट कोहली स्टेडियम
Advertisement