Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Commonwealth Games 2018 Day 2 Highlights: संजीता चानू के बाद अब वेटलिफ्टर दीपक लाठेर ने जीता वेटलिफ्टिंग में पदक, 69 किलो में जीता सिल्वर

Commonwealth Games 2018 Day 2 Highlights: संजीता चानू के बाद अब वेटलिफ्टर दीपक लाठेर ने जीता वेटलिफ्टिंग में पदक, 69 किलो में जीता सिल्वर

Commonwealth Games 2018 Day 2 Live Update: कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे दिन 6 अप्रैल को फिर से भारत की स्वर्णिम शुरुआत हुई. भारत की संजीता चानू ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने कुल 192 किलो का भार उठाते हुए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement
  • April 6, 2018 5:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

क्वींसलैंड:कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आगाज हो चुका है. इस बार के राष्ट्रमंडल खेल में भारत की तरफ से 275 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जो कि 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों के एथलीटों से भिड़ेंगे. पहले दिन वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मीराबाई चानू ने कुल 196 किलो वजन उठाया. चानू ने स्नैच में 86 किलो और क्लीन एंड जर्क में 110 किलो का वजन उठाया.

इसी के साथ उन्होंने नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी बनाया. इसके साथ पहले दिन भारोत्तलन में भारत को दोहरी सफलता मिली. साथ ही वेटलिफ्टर गुरुराजा ने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को सफलता दिलाई. उन्होंने 56 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. गुरुराजा ने कुल 249 किलो का भार उठाकर यह मेडल अपने नाम किया. अब कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे दिन यानि 6 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम में स्क्वैश, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, जिम्नास्टिक, साइकिलिंग और हॉकी में पदक जीतने के लिए दमखम दिखाएंगे. जानिए 6 अप्रैल को किन-किन खेलों में भारत को होंगी पदक की उम्मीदें. आईए ये भी जान लेते हैं भारत के कल होने वाले मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

Commonwealth Games 2018 Day 2 Highlights: 

  • भारत के मुक्केबाज अमित फंगल ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अमित ने घाना के तेतेह सुलेमान को पटखनी देते हुए अगले दौर में प्रवेश कर गए. इसके अलावा नमन तंवर भी 91 किलोग्राम वर्ग के अंतिम आठ में जगह बना ली.
  • गोल्ड कोस्ट में भारत ने स्क्वॉश में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने प्री-क्वार्टरफाइल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तामिका सैक्सबी को हारते हुए टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर गईं हैं. एकल वर्ग के मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने वर्ल्ड रैकिंग में 57वें नंबर की खिलाड़ी सैक्सबी को 11-6, 11-8, 11-4 से मात दे दी है. वहीं दीपिका पल्लीकल को हार का सामना करना पड़ा.
  • भारत ने स्कॉटलैंड को 5-0 से हरा दिया है. अंतिम मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भी प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मार्टिन कैम्पबेल और जूली को 21-17, 21-15 से हरा दिया. फिलहाल स्कैवश के सिंगल्स मुकाबले चल रहे हैं, जिसमें जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल अपने-अपने मुकाबलों में आगे हैं.
  • भारत ने स्कॉटलैंड पर बैडमिंटन में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पुरुषों के युगल मुकाबले में सात्विक रेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्कॉटलैंड की पैट्रिक मैकफ और एडम हॉल को 21-16, 21-19 से हराया. हालांकि साइकलिंग में भारत को निराशा हाथ लगी और भारत के मंजीत सिंह ट्रेक साइक्लिंग मैन्स 4000 मीटर इंडिविजुअल परसूइट क्वालिफाइंग राउंड में 24वें स्थान पर रहे.
  •  भारत को एक और पदक मिल गया है. भारत के दीपक लाठेर ने 69 किलो की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस तरह भारत के कुल 4 पदक बो गए हैं और वे सभी वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. भारत के 17 वर्षीय दीपक लाठेर ने स्नैच राइंड में पहले दो प्रयासों में क्रमशः 132 किलो और 136 किलोग्राम का वजन उठाया. हालांकि तीसरे राउंड में वह 138 किलो का वजन उठाने में नाकाम रहें. इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में पहले 155 और फिर 159 किलो वजन उठाया. हालांकि वह तीसरे प्रयास में 160 किलो का वजन नहीं उठा सकें, इस कारण वह गोल्ड या सिल्वर मेडल नहीं जीत सकें. इस तरह उन्होंने कुल 295 किलो उठाकर ब्रोंज मेडल जीता. 
  • भारत ने महिला हॉकी में जीत हासिल कर ली है. भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया. अंतिम मिनट में गोल करके भारत ने बढ़त को 4-1 कर लिया.
  • दीपक लाठेर ने स्नैच में 136 किलो वजन उठाने के बाद पहली ही बार में क्लीन एंड जर्क में भी 155 किलोग्राम का वजन उठा लिया है. इससे भारत की पदक जीतने की संभावना बढ़ गई है. 
  • महिला हॉकी में मलेशिया ने एक और गोल करके बराबरी की लेकिन फिर से भारत ने गोल कर के अपने आप को बढ़त दिला दी. फिलहाल भारत 2-1 से आगे है. उधर बैडमिंटन में भारत की एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम ग्रुप इवेंट के स्कॉटलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में पहला गेम 13 मिनट में 21-8 से जीत लिया. वहीं दूसरी तरफ ट्रेक साइक्लिंग मैन्स 400 मीटर का इंडिविजुअल इवेंट का पर्सूट क्वालीफाइंग राउंड शुरु हो गया है, जहां भारत के मनजीत सिंह चुनौती पेश कर रहे हैं. वहीं स्क्वॉश में भारत के विक्रम मल्होत्रा को इंग्लैंड के निक मैथ्यू 3-1 ने हरा दिया. आंधे घंटे तक चले इस मुकाबले में निक ने विक्रम को 11-6, 8-11,11-6, 11-6 से हराया.  
  • टीम बैडमिंटन के दूसरे मुकाबले में भारत के किदांबी श्रीकांत ने स्कॉटलैंड के कयरन मेरियलेज को आसानी से हरा दिया. अब महिला युगल के मुकाबले शुरु होंगे. एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी सकॉटलैंड के इलनर ओडेनल और गिलमोर की जोड़ी से होगी. वहीं पदक के एक और दावेदार युवा वेटलिफ्टर दीपक लाठेर ने बेहतरीन शुरुआत की है. उन्होंने पहले प्रयास में 132 किलोग्राम, दूसरे प्रयास में 136 किलोग्राम वजन उठाया. तीसरे प्रयास में उन्होंने 138 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे. फिलहाल वह स्नैच राउंड के बाद दूसरे नंबर पर हैं और अब क्लीन एंड जर्क राउंड शुरु होगा.
  • महिला हॉकी का मुकाबला शुरु हो चुका है. कल वेल्स से हारने वाली भारतीय टीम ने आज शुरु में ही एक गोल कर के दबाव बना लिया है. उधर साइना नेहवाल ने 21-14, 21-12 से मुकाबला जीत भारत को स्कॉटलैंड पर 1-0 की बढ़त बना दिया है. वहीं भारत के विक्रम मल्होत्रा प्रीक्वार्टर फाइनल में  इंग्लैंड के निक मैथ्यूज का सामना कर रहे  हैं. जबकि आज भारत के पदक के एक और दावेदार वेटलिफ्टर भारत के  दीपक लाठेर पुरुषों की 69 किलोग्राम कैटेगरी में चुनौती पेश कर रहे हैं. वहीं लॉन बॉल में भारत की पिंकी को फिर से हार का सामना करना पड़ा है.
  • बैडमिंटन में भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड से हो रहा है. साइना नेहवाल महिला एकल में पहला मुकाबला खेलने उतरी हैं. उनका मुकाबला स्कॉटलैंड के जूली मैकपर्सन से है. फिलहाल साइना ने पहला गेम जीत लिया है, दूसरे गेम में भी वो आगे नजर आ रही हैं.
  • अब मुक्केबाजी के मुकाबले शुरु हो गए हैं. आज भारतीय मुक्केबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. हैवीवेट 91 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के नमन तंवर का मुकाबला तंजानिया के हरुना महानो से हो रहा है. फिलहाल युवा मुक्केबाज नमन अपने अनुभवी प्रतिद्वंदी पर भारी दिख रहे हैं. उन्होंने मुकाबला आसानी से जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है. अब थोड़ी देर में महिला हॉकी के मुकाबले शुरु होंगे, जहां भारत का सामना मलेशिया से होगा. कल वेल्स से मिली अप्रत्याशित हार के बाद भारत को यह मैच जीतना बहुत जरुरी है.
  • भारत के लिए दिन की शानदार शुरुआत हुई है. संजीता चानू ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ यह पदक जीता. चानू ने कुल 192 किलो का भार उठाया. इसमें उन्होंंने स्नैच में 84 और क्लीन एंड जर्क में 108 किलो का भार उठाया और कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया. सिल्वर मेडल पापुआ न्यू गिनी की लाउ डिका ताउ और ब्रांज मेडल कनाडा की रचेल लेब्लांग के नाम रहा.

Tags

Advertisement