नई दिल्ली: महिला क्रिकेट में भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा. भारतीय महिला टीम 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंधाना आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान होंगी.
भारत और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. ये सभी मैच राजकोट में होंगे. मंधाना होंगी भारत की कप्तान. वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन किया है. दीप्ति शर्मा होंगी टीम इंडिया की उपकप्तान. इनके साथ ही प्रतिका रावल और हरलीन देओल को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. हरलीन दमदार बल्लेबाजी में माहिर हैं. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था.
भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर टीम का हिस्सा हैं. वहीं, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज और राघवी बिस्ट को भी मौका मिला है। भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है.उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था.
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब खिलाड़ी लगातार खेलते हैं तो उनके घायल होने की संभावना बढ़ जाती है. इसी वजह से अक्सर खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है. हालांकि, हरमनप्रीत और रेणुका के मामले के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. बीसीसीआई ने सिर्फ आराम देने की बात कही है.
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।
Also read…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…