Ind vs Zim: भारत और जिम्बॉब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार, 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिम्बॉब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया, और जिम्बॉब्वे टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को जिम्बॉब्वे दौरे के लिए पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को पहली बार टी20 फॉर्मेट के लिए टीम में चुना गया है. ध्रुव जुरेल पहले भी टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं. अब उन्होंने टी20 फॉर्मेट में पदार्पण किया है. इसके अलावा अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से आईपीएल में कई बार अपनी टीमों को जीत दिलाई थी. जिसका उन्हें अब फायदा मिला और वे भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे हैं.
भारत- जिम्बॉब्वे प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11
शुबमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11
तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (डब्ल्यू), वेस्ली माधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा.